दुनिया में कोरोना का प्रकोप बहुत तेजी से फ़ैल रहा है, चीन और इटली का हाल आप सबके सामने ही है, लेकिन कई देश अपने अनुशाशन व् डॉक्टर, सरकार द्वारा दी गयी guideline को follow करके इस प्रकोप से न ही बच बल्कि उभर भी रहे है।

दुनिया में दो तरह के बड़े देश है एक तरफ है चीन, इटली, अमेरिका जो की इतने विकसित देश होते हुए भी अपने गैर जिम्मेदार रवैये लापरवाही के कारण  कोरोना के प्रकोप से बच नहीं पाए. और दुरी तरफ है ताइवान, साउथ कोरिया, जापान जैसे छोटे विकसित देश जिन्होंने अपने अनुशाशन, संस्कृति और अपनी सूझ भुज से कोरोना जैसे महामारी से न ही बचे बल्कि स्तिथि को भी अपने काबू किया।।

तो आज जानेंगे हम कैसे इन छोटे विकसित  देशो अपनी सूझभूज से अपने देश को कोरोना जैसे वायरस से बचाया,
जापान में आज की तारीख में कोरोना के 1,128 CONFIRMED मरीज है, जो संख्या पिछले 15 दिनों से स्टेबल है. जापान का पहला मरीज एक जापानी  टूरिस्ट था जो की एक महीने पहले ही चीन के VUHAN CITY की यात्रा करके लौटा था. और उसके बाद मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती चली गयी. चूँकि जापान एक बुढो का देश है अर्थात जापान की 26 % आबादी 60 वर्ष से अधिक आयु वालो की है, जैसे की आप सब जानते ही है की कोरोना का सर्वाधिक असर बुढों पर ही देखा गया है फिर भी जापान ने अपने CULTURE व् अपने पुराने अनुभव से देश को एक बड़ी हानि होने से बचाया।।

JAPAN TIMES के अनुसार अब जापान का जीवन व् इकॉनमी NORMAL हो चुकी है.

तो जानते है जापानी लाइफस्टाइल के  महत्वपूर्ण तथ्य :

·     जापान के लोग सदैव सर्जिकल मास्क लगाकर ही पब्लिक मे बाहर निकलते है यह आदत उन्हें किसी भी वायरस से बचाती है.

·     SOCIAL GATHERING जापान मे लोग बहुत कम पसंद करते है, जिससे वायरस फैलने के आसार न के बराबर है

·     NO HANDSHAKE, जापानी लोग मिलने पर अभिवादन BOW (जापानी संस्कृति मे अभिवादन का तरीका) से करते  है, इससे जापानी एक दूसरे के फिजिकल कांटेक्ट मे नहीं आते है.

·     SOCIAL DISTANCING जापान मे एक आम बात है यहा लोग परस्पर एक दूसरे से दूर ही रहना पसंद करते है.

·     HEALTH & HYGIENE का यहा पर बहुत ज्यादा ध्यान रखा जाता है, जिससे कोरोना जैसे वायरस भी इनके करीब नहीं आता है.

तो यह कारण  थे जापान के जिससे वह कोरोना वायरस की चपेट से बहार निकला.


हम भारतीय भी यह आदते व् अपनी संस्कृति का अनुसरण करके इस महामारी से बच सकते है.