प्रधानमंत्री जी ने आज के अनुबोधन मे कहा की राष्ट्र को इस संकट से लड़ने के लिए एकजुट होना चाहिए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज रात 8:00 बजे राष्ट्र को संबोधित किया । प्रधानमंत्री जी ने कहा की वायरस ने सबसे सशक्त राष्ट्रों को असहाय बना दिया है। 2 महीनों के लिए काफी गहरी शोध के बाद, वैज्ञानिकों ने कहा कि इस महामारी को केवल लोगों के बीच सामाजिक भेद व् एक दूसरे से दूर रहकर ही रोका जा सकता है और साथ में हम सभी को संक्रमण के चक्र को तोड़ने की जरूरत है, इससे पहले कि यह पुरे राष्ट्र मे फैल जाए। सरकार के सभी आदेशों का सख्ती के साथ पालन हों चाहिये । इसलिए इस महामारी से राष्ट्र को बचाने के लिए प्रधानमंत्रीजी ने 25.03.2020 से 21 दिनो का LOCKDOWN अर्थात कर्फ्यू की घोषणा कर दी है ।उन्होंने जनता से 3 हफ्तों तक बाहर न निकलने का आग्रह किया।
प्रधानमंत्रीजी ने कहा की कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति शुरू में सामान्य प्रतीत होता है और व्यक्ति मई कोई लक्षण नहीं दीखते है , अगले २१ दिन राष्ट्र के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाले है. अगर राष्ट्र २१ दिन मे इस बीमारी से बहार नहीं निकता है तो देश २१ वर्ष पीछे चला जायेगा तो हमारे राष्ट्र को 21 साल पीछे धकेल दिया जाएगा। पीएम ने सरकार द्वारा लागू या प्रदान की गई सुविधाओं पर भी चर्चा की यह भी जोड़ा कि हमें अफवाहों से सावधान रहना चाहिए। हालांकि पीएम मोदी ने लोगों से सामाजिक दूरियां और प्रसार प्रसार के लिए सुझाव दिए। घर पर रहते हुए ऐसे लोगों के लिए भुगतान करें जो अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं। डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिक्स, पैथोलॉजिस्टों को याद रखें जो जीवन और अस्पताल बचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं, अस्पताल प्रशासन, एम्बुलेंस ड्राइवर, वार्ड बॉय, इन कठिन समय में दूसरों की सेवा कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री जी ने कहा की डॉक्टरों की पूरी टीम इस बीमारी से बाहर निकलने की रास्तो की तलाश कर रही है।
समाज मे परस्पर दुरी बनाये रखना व् स्वयं की सफाई ही समाज को कोरोना से मुक्ति दिला सकती है ।
जीवन चलाने के लिए सभी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध रहेंगी ।
0 Comments