CORONA महामारी के बीच छोटी छोटी VIDEO बनाने वाली APP TIK TOK COMPANY ने मदद के  लिए हाथ आगे बढ़ाया है.
TIK TOK COMPANY के अनुसार वह WHO की SOLIDARITY RESPONSE FUND मे 10 मिलियन डॉलर का अनुदान करेंगे।
WHO का यह FUND महत्वपूर्ण कार्यो मे प्रयोग किया जाता है, जिसमे फ्रंट लाइन हेल्थ कर्मचारियों को आवश्यक आपूर्ति भेजना, समाज तक LATEST SCIENCE BASED जानकारी समाज तक पहुंचाना । इस FUND का प्रयोग कोरोना जैसी बीमारियों के लिए VACCINES व् नए प्रयोगो के लिए किया जाता है.

जारी बयान के अनुसार कंपनी के अध्यक्ष ALEX JHOO ने कहा की विश्व मे इस कठिन घडी मे जनता द्वारा दिखाई गई मानवता से काफी प्रभावित हुए है, जिस प्रकार लोग घरो से निकलकर असाहय लोगो की मदद कर रहे है वह काफी प्रेरणादायक है.


उन्होंने कहा की "हमारे हेल्थ वर्कर्स, डॉक्टर्स व् मानवता के लिए कर रहे कर्मी सही मायनो मे REAL HEROES है". उन्होंने कहा वह पुरे विश्व के साथ एकजुट होकर इस महामारी से लड़ेंगे।।


TIK TOK की मानवता पक्ष मे इस कोशिश को हमारा सलाम।।